महादेव की बनी रहे आप पर छाया
जो पलट दे आपके तकदीर की काया
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
****
उसने ही जगत बनाया हैं
कण-कण में वहीं समाया हैं
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया हैं
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी कृपा का परसाद मिले आपको
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी उन्नति
हर किसी का प्यार मिले आपको
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
ना किसी अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
जब पड़ी हो आप पर भोले की छाया,
चुटकी में बदल दे जो आपकी काया
मिलेगा जीवन में वो सब
जो कभीं किसी ने न पाया
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरा कोई अस्तित्व नही
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
शिव सत्य है शिव अनंत है
शिव अनादि है शिव भगवंत है
शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है शिव भक्ति है
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
*****
शिव के चरणों में है मिलते
सारे तीरथ चारों धाम
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम
शुभ सावन सोमवार
*****
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
जो दिख रहा है वो शव है
ओर जो देख रहा है शिव है
शव होने से पहले शिव को पहचान
वरना आखिरी मंजिल शमशान
शुभ सावन सोमवार
*****
कर्ता करे न कर सके
शिव करे सो होये
तीन लोक नो खंड में
शिव से बड़ा ना कोय
हैप्पी सावन सोमवार
*****
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
शुभ सावन सोमवार
*****
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
उसकी किस्मत की पलट गई काया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ
शुभ सावन सोमवार
*****
मिलावट है भोलेनाथ
तेरी भक्ति में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
शुभ सावन सोमवार
*****
यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई ताजगी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने धुनी रमाई
शुभ सावन सोमवार
*****
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे
शुभ सावन सोमवार
*****
जिनके रोम रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं
जय भोलेनाथ शिव शम्भू
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
शुभ सावन सोमवार
🙏🌺🙏

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें