शनिवार, 25 जुलाई 2020

बादाम स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है केवल यह मेवा नहीं बल्कि इसमे बहुत सारे गुण पाए जाते हैं


बादाम खाने

बादाम एक बहुत ही अच्छा सीखा मेवा होता है सेहत के लिए यह बहुत सारे गुणों से युक्त होता है इसको खाने से बहुत सारे लाभ मिलते हैं चलिये आज हम जानते हैं कि क्यों बादाम को इतना ज्यादा गुणकारी माना जाता है और बादाम खाने से क्या क्या लाभ मिलते हैं

बादाम खाने का लाभ नम्बर एक :-

बादाम को खाने से आंखों की रोशनी सही रहती है.बादाम में पाया जाने वाला विटामिन आंखों के रोगों को दूर करने मदद करता हैं.

बादाम खाने का लाभ नम्बर दो :-

बादाम में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते है.जो हमारे शरीर के रोगों को दूर करने में बहुत मदद करते है.शारीरिक विकार को दूर करने के साथ यह वजन बढ़ाने में भी सहायत करता है.

बादाम खाने का लाभ नम्बर तीन :-

बादाम में कैल्शियम ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. जो हड्डियों को मजबूत करता है.इसके अलावा ये अनेक समस्याओं को दूर करने में सहायक है.

बादाम खाने का सही तरीका :-

बादाम को खाने के लिए रात के समय बादाम को पानी में भिगोकर बर्तन में रख दे.सुबह आप बादाम के छिलके उतार कर एक गिलास दूध के साथ सेवन करें.इसके अलावा आप इन्हें चबाकर खा सकते है.

 


बादाम खाने से मिलने वाले स्वास्थय लाभों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट करके हमको जरूर बताइयेगा

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक खतरनाक साजिश की सच्चाई

  🔸“संयुक्त परिवार को तोड़कर उपभोक्ता बनाया गया भारत: एक खतरनाक साजिश की सच्चाई* ⚡“जब परिवार टूटते हैं, तभी बाजार फलते हैं” — ये सिर्फ विच...