प्याज के रस
प्याज सेहत के लिए काफी गुणकारी है ये तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है प्याज का रस स्किन संबंधी समस्याओं को भी चुटकियों में दूर कर सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि प्याज के रस से किस प्रकार अपनी स्किन को साफ और चमकदार बनाया जा सकता है और यह स्किन के लिए कैसे लाभकारी है।
प्याज
के
रस
से
चेहरे
के
दाग
धब्बे
होते
हैं
दूर
:-
प्याज चेहरे पर मौजूद डार्क कलर के पैच या फिर स्किन से संबंधित समस्याओं को चुटकियों में दूर कर देता है। प्याज के रस में बहुत सारे ऐसे तत्व पाये जाते हैं जो त्वचा की सेहत को सुधारने के लिये बहुत उपयोगी होते हैं ।
प्याज
के
रस
से
हटाये
जा
सकते
हैं
चेहरे
से
तिल
:-
प्याज का रस चेहरे में तिल को हटाने का काम भी करता है। इसके लिए प्याज के रस को सीधे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाने के बाद करीब 30 मिनट बाद चेहरे को धो लें। ऐसा कम से कम 3 से 4 हफ्ते तक करें धीरे धीरे चेहरे से तिल साफ होने लगेंगे।
प्याज
के
रस
से
होता
है
पिंपल्स
का
सफाया
:-
प्याज के रस में जैतून का तेल मिलाए और इसे पिंपल्स के ऊपर लगाए। हो सकता है कि आपको थोड़ा सा दर्द महसूस हो लेकिन ऐसा करने से पिंपल्स का जल्द ही साफ हो जाएगा। इसकी अच्छी बात यह है कि ठीक होने के बाद पिम्पल का निशान भी नही रहता है ।
प्याज
के
रस
से
होता
है
मुहांसों
से
बचाव
:-
प्याज में सल्फर और विटामिन्स होते हैं और लहसुन में एंटी फंगल और एंटी एजिंग दोनों ही गुण होते हैं। प्याज और लहसुन के रस को बराबर मात्रा में लेकर उसका सिरका बनाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद धो लें ऐसा करने पर चेहरे में निखार आ जाता है और मुहांसों से बचाव भी होता है।
प्याज के रस से मिलने वाले स्वास्थय लाभों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट के माध्यम से हमको सूचित जरूर कीजियेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें