गुरुवार, 21 मई 2020

व्रत वाला ढोकला एक नया स्वाद और पूरी तरह फलाहारी


व्रत वाला ढोकला

व्रत वाला ढोकला बनाने के लिये जरूरी सामग्री :-

कुट्टू का आटा एक कप, सामक चावलों का आटा चौथाई कप, दही आधा कप, हरी मिर्च एक, बारीक कटी हुई धनिये की पत्तियॉ चौथाई कप, ईनों फ्रूट साल्ट ( जिसमें नमक नही होता ) पौना चम्मच, काली मिर्च पाउडर एक चम्मच, सेंधा नमक स्वाद के अनुसार, तेल जरूरत के हिसाब से सजावट के लिये कश्मीरी लाल मिर्च का पाउडर जरूरत के अनुसार आगे जानेंगे इसको तैयार करने की विधी के बारे में

व्रत वाला ढोकला तैयार करने की विधी :-

ईनो, तेल और सजावट की चीजों के अलावा सभी चीजों को एक बाउल में डालें और अच्छी तरह से मिलायें इस मिश्रण को दस मिनट के लिये ढक कर रख दें इसके बाद इसमें आधा चम्मच कुकिंग ऑयल मिलाकर चलायें ढोकला प्लेट पर चिकनाई लगायें और इस पर ढोकला मिश्रण डालकर इसके ऊपर लाल मिर्च का पाउडर छिड़क दें अब इस मिश्रण वाली प्लेट को तेज भाँप में पन्द्रह मिनट तक पकायें इसके बाद इसके ऊपर धनिया पत्ती से सजावट करें चाहें तो कसा हुआ नारियल भी प्रयोग किया जा सकता है इसको गर्म ही सर्व करें ऊपर लिखी गयी मात्रा में सामान लेकर बनाने पर यह चार लोगों के लिये पर्याप्त रहता है और इसको बनने में लगने वाला कुल समय तीस से चालीस मिनट लगता है
व्रत वाला ढोकला बनाने की जानकारी वाली यह रेसिपी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर कीजिये आपके एक शेयर से यह रेसिपी उन लोगों तक जरूर पहुँचेगी जिनका व्रत है

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक खतरनाक साजिश की सच्चाई

  🔸“संयुक्त परिवार को तोड़कर उपभोक्ता बनाया गया भारत: एक खतरनाक साजिश की सच्चाई* ⚡“जब परिवार टूटते हैं, तभी बाजार फलते हैं” — ये सिर्फ विच...