बुधवार, 6 जनवरी 2021

बादाम खाने का सही तरीका होता है कहीं आप भी गलत तरह तो नही खाते


बादाम खाने

बादाम पोषण से भरपूर एक बहुत ही विशेष ड्राई फ्रूट होता है आवश्यक खनिज लवणों और विटामिन से भरपूर बादाम हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी रहता है लेकिन बहुत से लोग गलत तरीके से बादाम खाते हैं आज हम आपको बादाम खाने के सही तरीके की जानकारी दे रहे हैं

बादाम खाने से पहले देख लें कि कड़वा ना हो बादाम :-

बादाम की दो किस्में प्रमुख रूप से होती हैं एक तो कड़वा बादाम और दूसरा मीठा बादाम केवल मीठा बादाम ही खाना चाहिये कड़वा बादाम खाने के लिए नही होता है और इसको खाने से स्वाद तो खराब होता ही है साथ ही इसके सेवन से उल्टियॉ भी लग जाती हैं

बादाम खाने से पहले उनको भिगो लें :-

सूखा बादाम पेट में गर्मी पैदा कर सकता है जिस कारण यह पित्त प्रकृति वालों को माफिक नही पड़ता है इसलिये उचित है कि रात भर पानी में भिगो कर रखे गये बादाम को अगले दिन सुबह छिलका उतारकर और खूब चबा चबा कर खाना चाहिये

बादाम खाने वक्त मात्रा का रखें ध्यान :-

बादाम खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है इसलिये कुछ लोग इसको ज्यादा मात्रा में सेवन कर लेते हैं ध्यान रखना कि बड़ो के लिए रोज पाँच से आठ बादाम जबकि बच्चों के लिए बस रोज एक से दो बादाम खाना ही पर्याप्त रहता है आजकल टेलीविजन पर एक अमेरिकी कम्पनी के बादामों का विज्ञापन आता है जिसमें लोगों को मुट्ठी भर कर बादाम खाते हुए दिखाया जाता है इस विज्ञापन को देखकर भ्रमित ना हों और अपने देश में पड़ने वाली गर्मी और अपनी उम्र के हिसाब से ही इसका सेवन करें


बादाम खाने के सही तरीको वाली यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया पोस्ट को लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट करके हमको जरूर बताइयेगा

 


एक खतरनाक साजिश की सच्चाई

  🔸“संयुक्त परिवार को तोड़कर उपभोक्ता बनाया गया भारत: एक खतरनाक साजिश की सच्चाई* ⚡“जब परिवार टूटते हैं, तभी बाजार फलते हैं” — ये सिर्फ विच...